शिक्षक दिवस 2025 पर दीप श्रेष्ठ को मिला डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय सम्मान


पटना। शिक्षक दिवस 2025 के अवसर पर फिल्म और म्यूजिक जगत के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर दीप श्रेष्ठ को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।

दीप श्रेष्ठ ने अपने करियर में अब तक 3500 से ज्यादा गानों का निर्देशन किया है और एक फिल्म माई के दुलार व दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल विरासत का निर्माण व निर्देशन किया है। खास बात यह है कि उन्होंने पद्मश्री शारदा सिन्हा के सभी गीतों का निर्देशन किया है, जिनमें 25 साल पहले फिल्माया गया छठ गीत “गवनवा ले जा राजा जी” आज भी लोगों की जुबान पर है।

सम्मान मिलने पर दीप श्रेष्ठ ने कहा – “जब भी कोई पुरस्कार या सम्मान मिलता है, तो उस दिन से मेरी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि और अच्छा काम करूं।”

उन्होंने बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मुंबई के हजारों नए कलाकारों और गायकों को न सिर्फ शिक्षित किया बल्कि उन्हें फिल्मों और म्यूजिक एलबम में मौका भी दिया।

यह कार्यक्रम दीदीजी फाउंडेशन की स्थापिका नम्रता आनंद द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन ने किया। मौके पर कई गणमान्य शिक्षक, संगीत गुरू, कलाकार, पत्रकार और गायक-गायिकाएँ मौजूद रहीं।

सम्मान मिलने के बाद दीप श्रेष्ठ ने आयोजकों और दर्शकों का दिल से आभार जताया।






Post a Comment

0 Comments