नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित भव्य समारोह में मुजफ्फरपुर जिले के युवा मोटिवेटर और संगीत शिक्षक अंकित कुमार शर्मा को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें भारत स्काउट और गाइड द्वारा आयोजित राष्ट्रपति स्काउट, गाइड, रोवर और रेंजर अवॉर्ड रैली के अंतर्गत प्रदान किया गया।
यह आयोजन 28 अगस्त से 31 अगस्त तक नेशनल यूथ सेंटर, पलवल (हरियाणा) और भारत मंडपम (नई दिल्ली) में हुआ। समापन समारोह में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडविया ने प्रतिभागियों को यह सम्मान प्रदान किया।
दरअसल, अंकित कुमार शर्मा वर्ष 2016 में ही राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु चयनित हो चुके थे, लेकिन तकनीकी कारणों से उन्हें पुरस्कार नहीं मिल पाया था। नौ साल के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार यह गौरव उन्हें प्राप्त हुआ। हाल ही में राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने और 31 अगस्त को डॉ. मंडविया ने उन्हें सम्मानित किया।
अंकित कुमार शर्मा न सिर्फ एक संगीत शिक्षक हैं बल्कि कोविड काल में रक्तदान और अन्य सेवाभाव से जुड़े अभियानों के जरिए कई जिंदगियों को बचाने में सक्रिय रहे। वे बच्चों में राष्ट्रप्रेम और सेवा की भावना जगाने को अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी मानते हैं। उन्हें पहले भी भारत स्काउट और गाइड, कला उत्सव, युवा महोत्सव, भारत विकास परिषद समेत कई मंचों से सम्मानित किया जा चुका है। यहां तक कि बिहार के महामहिम राज्यपाल भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।
सम्मान प्राप्त करने के बाद अंकित ने कहा –
“राष्ट्रपति पुरस्कार केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसे मैं अंतिम सांस तक निभाऊंगा। नौ साल के इंतज़ार के बाद यह सम्मान मेरे लिए गर्व और प्रेरणा दोनों है।”
👉 अंकित ने इस अवसर पर अपने माता-पिता, प्रशिक्षकों और भारत स्काउट एवं गाइड संगठन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे आगे भी राष्ट्र सेवा में समर्पित रहेंगे।
0 Comments