पुलवामा हमले में Amazon से खरीदा गया था विस्फोटक, PayPal से हुई पेमेंट: FATF रिपोर्ट में बड़ा खुलासा



दुनिया भर में आतंकी फंडिंग पर नजर रखने वाली संस्था FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) की नई रिपोर्ट ने सनसनीखेज खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी संगठन अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेस का इस्तेमाल हथियार और विस्फोटक खरीदने के लिए कर रहे हैं।

FATF ने अपनी रिपोर्ट में भारत के दो बड़े आतंकी हमलों — 2019 पुलवामा हमला और 2022 गोरखनाथ मंदिर हमला — का उल्लेख किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलवामा हमले में इस्तेमाल किया गया एल्युमिनियम पाउडर अमेज़न से खरीदा गया था। इस पाउडर का इस्तेमाल IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की ताकत बढ़ाने में किया गया।

इसके अलावा, गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी ने PayPal और VPN का उपयोग कर ₹6.7 लाख की विदेशी फंडिंग की। उसने ISIS समर्थकों को पैसे भेजने के साथ-साथ अपनी लोकेशन छुपाने के लिए VPN का सहारा लिया।

https://www.facebook.com/aanchalsare

FATF ने चेतावनी दी है कि आतंकवादी अब पारंपरिक फंडिंग के बजाय डिजिटल माध्यमों पर तेजी से निर्भर हो रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए छोटे-छोटे लेनदेन के जरिए बड़ी मात्रा में फंडिंग आसानी से की जा सकती है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती और बढ़ गई है।

FATF ने सभी देशों से डिजिटल फाइनेंस और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कड़ी निगरानी रखने की अपील की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

यह रिपोर्ट भारत सहित दुनिया भर के सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा अलर्ट मानी जा रही है।





#PulwamaAttack #FATFReport #Amazon #PayPal #TerrorFunding #EcommerceAbuse #ISIS #IndiaSecurity #OnlinePayment #GorakhnathAttack #Terrorism #IEDBlast #CyberSecurity #VPN #GlobalTerror

Post a Comment

0 Comments