मुजफ्फरपुर। कांग्रेस प्रत्याशी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान आज समस्तीपुर से आए संभावित प्रत्याशी बीके रवि ने स्पष्ट कहा कि रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
बिहार दस्तक संवाददाता से खास बातचीत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बताया कि क्षेत्र में बीके रवि की लोकप्रियता काफी अच्छी है। उनके पिता वर्ष 1962 से 1977 तक सांसद रहे हैं और उन्होंने लंबे समय तक क्षेत्र की सेवा की। इसी राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि से प्रेरित होकर बीके रवि ने भी जनता की सेवा का संकल्प लिया।
बिहार में कांग्रेस को मजबूती देने की मंशा से उन्होंने दो वर्ष पूर्व डीजीपी पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।
बीके रवि ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे लगातार लोगों से संपर्क बनाए रखेंगे और संबंधित अधिकारियों से सीधी बातचीत करेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो चरणबद्ध आंदोलन और प्रतिरोध भी शुरू किया जाएगा।
उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस की नीतियां और उनकी प्रतिबद्धता क्षेत्र की जनता को एक बेहतर विकल्प देंगी।
0 Comments