मुजफ्फरपुर। जिले के होनहार युवाओं ने एक बार फिर अपनी काबिलियत से सफलता का परचम लहराया है। मुजफ्फरपुर के छाता चौक निवासी कुमार सात्त्विक ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 59वीं रैंक हासिल की है। इस उपलब्धि के साथ ही सात्त्विक का चयन एसडीएम (Sub Divisional Magistrate) पद के लिए हुआ है।
कुमार सात्त्विक का अब तक का सफर
कुमार सात्त्विक, शशांक कुमार और अनामिका कुमारी के पुत्र हैं। उनके पिता ध्यातक चौक पर बच्चों का विद्यालय संचालित करते हैं। सात्त्विक ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई DAV पब्लिक स्कूल, बखरी शाखा से पूरी की और फिर ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की।
सिविल सेवा की तैयारी के दौरान उन्होंने दिल्ली और मुजफ्फरपुर में रहकर कठिन परिश्रम किया। खास बात यह है कि इससे पहले ही सात्त्विक UPSC CAPF परीक्षा 2024 में सफल होकर सीमा सुरक्षा बल (BSF) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं।
परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर
सात्त्विक की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा मुजफ्फरपुर गौरवान्वित है। शुभचिंतक और क्षेत्रवासी उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
0 Comments