Muzaffarpur Loan Mela : लोन मेला का आयोजन: उद्योग-धंधों के विकास और रोजगार सृजन के लिए सरकार प्रतिबद्ध

डीएम ने 1017 लाभुकों के बीच 12.41 करोड़ का किया वितरण, तीन उद्यमियों को किया सम्मानित

मुजफ्फरपुर: जिले में उद्योग-धंधों के विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से लोन मेला का आयोजन किया गया। समाहरणालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने कैंप मोड के तहत 1017 लाभुकों के बीच 12.41 करोड़ रुपए का वितरण किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत हुआ वितरण

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत 224 लाभुकों को प्रति लाभुक 2 लाख रुपए की प्रथम किस्त के रूप में 4.48 करोड़ रुपए का वितरण किया गया। वहीं, बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 793 लाभुकों को प्रति लाभुक 1 लाख रुपए की द्वितीय किस्त के रूप में 7.93 करोड़ रुपए का वितरण किया गया।

तीन उद्यमियों को मिला प्रशस्ति पत्र

अपने कार्य में उत्कृष्टता के लिए तीन उद्यमियों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

1. विकास कुमार (सकरा): नोटबुक और फाइल फोल्डर निर्माण

2. विनोद कुमार (पारू): मसाला उत्पादन।

3. विरंजन कुमार (कुढ़नी): रेडीमेड वस्त्र निर्माण।

सरकार की प्रतिबद्धता और योजनाओं का प्रचार-प्रसार

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि सरकार उद्योग-धंधों और रोजगार सृजन के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने अधिक से अधिक उद्यमियों को इन योजनाओं का लाभ देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का परिचय

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2018 में शुरू हुई थी, जिसमें समाज के एससी/एसटी, ईबीसी, युवा और महिलाएं लाभार्थी हैं। योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाता है, जिसमें 50% अनुदान और शेष 50% राशि 84 समान किस्तों में चुकानी होती है। अब तक 1616 लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है।

बिहार लघु उद्योग योजना

लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना के लिए यह योजना बनाई गई है। इसके तहत तीन किस्तों में 2 लाख रुपए दिए जाते हैं। अब तक जिले में 1815 लाभुकों को ₹50,000 की प्रथम किस्त मिल चुकी है और 793 लाभुकों को द्वितीय किस्त का भुगतान हुआ है।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक सुश्री अभिलाषा भारती और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिला जनसंपर्क कार्यालय, मुजफ्फरपुर

#Muzaffarpur #Bihar #UdyogVikas #Employment



Post a Comment

0 Comments